हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बीजेपी लगातार उस पर हमलावर है. कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज करते हुए कहा है कि समिति का असली उद्देश्य हार के कारणों की तलाश करना नहीं, बल्कि राहुल गांधी को “बचाना” और हार का दोष किसी और पर डालना है.
पूनावाला ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने 11 चुनाव हारें हैं, जबकि केवल दो से तीन चुनाव जीते हैं, जो कि अन्य सहयोगी दलों की मदद से संभव हो पाए. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने तीन लोकसभा चुनावों समेत 73 से 74 चुनावों में हार का सामना किया है.
इसके अलावा, उन्होंने टिकट वितरण को लेकर केसी वेणुगोपाल पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि कांग्रेस कुमारी सैलजा को हार का जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रही है. गुरुवार की बैठक में सैलजा को बुलाया नहीं गया था. पूनावाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने दलितों का अपमान किया, जिससे उन्हें हरियाणा में हार का सामना करना पड़ा.