झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा किया है. राज्य की जनता ने एक बार फिर से क्लियर मैंडेड इंडिया गठबंधन को दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को 34, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 21, कांग्रेस को 16, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को 4, सीपीआई (CPI) को 2, और आजसू तथा एलजेपी (आर) को एक-एक सीट मिली है. 81 सीटों पर हुए चुनाव में 5 विधायकों की जीत का अंतर 1000 वोटों से भी कम है. आइए जानते हैं इन विधायकों के बारे में.
मांडू विधानसभा परिणाम:
आजसू के उम्मीदवार निर्मल महतो ने मांडू विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जय प्रकाश भाई पटेल को महज 231 वोटों से हराया. 22 राउंड की वोट गिनती के बाद यह मुकाबला बेहद करीबी रहा.
लातेहार विधानसभा परिणाम:
बीजेपी के प्रत्याशी प्रकाश राम ने लातेहार विधानसभा सीट पर जेएमएम के विद्यानाथ राम को केवल 434 वोटों के अंतर से हराया. 24 राउंड की गिनती में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः प्रकाश राम की जीत हुई.
छतरपुर विधानसभा परिणाम:
कांग्रेस के राधा कृष्ण किशोर ने छतरपुर सीट पर बीजेपी की पुष्पा देवी को सिर्फ 736 वोटों से हराया. 19 राउंड की गिनती में पुष्पा देवी ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन वे मामूली अंतर से हार गईं.
डालटेंगंज विधानसभा परिणाम:
बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया ने डालटेंगंज सीट पर कांग्रेस के कृष्णा नंद त्रिपाठी को 890 वोटों के अंतर से हराया. इस सीट पर भी दोनों उम्मीदवारों के बीच संघर्ष तीव्र था.
कांके विधानसभा परिणाम:
कांके विधानसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. जीतू चरण राम को हराने वाले कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा ने महज 968 वोटों से जीत हासिल की. 23 राउंड की गिनती में यह मुकाबला बहुत ही नजदीकी था.