दिल्ली में आयोजित बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद रांची लौटे प्रदेश अध्यक्ष नेता बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मीडिया से बात की. नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने बताया कि बैठक में चुनाव से जुड़े सभी पहलुओं पर केंद्रीय कमिटी में गहन चर्चा की गई. उन्होंने कहा, “सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के चयन को लेकर सभी बातें स्पष्ट हो गई हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.”
शुक्रवार को होगी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा !
बाबूलाल मरांडी ने बताया कि सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही चुनावी परिदृश्य मीडिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. इस बैठक के बाद, बीजेपी कार्यकर्ताओं में चुनावी माहौल को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ है. अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि पार्टी किस रणनीति को अपनाएगी और किस चेहरे को चुनावी मैदान में उतारेगी.