पेरिस/दिल्ली
पेरिस ओलंपिक्स 2024 जीत, हार के बीच दिल जीतने वाले कई moments भी लेकर आया है. एक तरफ जहां विनेश फोगाट के जीत का जश्न महज 100 ग्राम बॉडी वेट से फीका पड़ गया, वहीँ भारतीय athletes के शानदार प्रदर्शन ने हर भारतीय को जश्न मनाने का मौका दिया है. इन सबके बीच Javelin throw इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ, जबकि गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता और ओलंपिक रिकॉर्ड को भी तोड़ा. नीरज चोपड़ा ने अपने करियर के दूसरे सर्वोत्तम प्रयास में 89.45 मीटर की थ्रो करके सिल्वर मेडल हासिल किया.
7 अगस्त 2021 की तारीख…
7 अगस्त 2021 की तारीख एक महत्वपूर्ण मोड़ थी, जब टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर की थ्रो के साथ भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. इस उपलब्धि ने उन्हें भारत के सबसे बड़े एथलीटों में से एक बना दिया और एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड) के इतिहास में भारत का पहला गोल्ड मेडल लाया. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल ने भारत में जैवलिन थ्रो के प्रति एक नई लहर पैदा की. उनके प्रेरणादायक प्रदर्शन के बाद, किशोर जेना और डीपी मनु जैसे नए जैवलिन थ्रोअर भी उभरकर सामने आए.
Champion की “माँ” भी हैं Champion
नीरज चोपड़ा के सिल्वर का जश्न देश ही नहीं पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. दरअसल, नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान में भी खूब सराहा जा रहा है. नीरज की मां ने अरशद नदीम को अपना बेटा बताकर भारतीय और पाकिस्तानी दोनों फैंस का दिल जीत लिया है. उनकी इस भावनात्मक प्रतिक्रिया के लिए पाकिस्तानी फैंस ने नीरज की मां, सरोज देवी की जमकर तारीफ की है. सरोज देवी के बयान ने पुरे दुनिया के खिलाडियों को sportsmanship की एक नयी परिभाषा दी है. नीरज की माँ के बयान ने बता दिया है की माँ की प्रेरणा ने ही उन्हें आज हर दिल अजीज बना दिया है.