बच्चों के जेहन में देशप्रेम, साहस और बलिदान की भावना को जागृत करने के लिये शिक्षा मंत्रालय ने सिलेबस में कुछ फेरबदल किये हैं. एनसीआरटी के पाठ्यक्रम में अब ‘ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ और ‘ वीर अब्दुल हमीद’ से सम्बंधित अध्याय पढ़ाये जाएंगे. ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ की कविता को छठी क्लास की किताब में शामिल किया गया है. यह फैसला रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया है.
कई अन्य विषयों में भी बदलाव
एनसीआरटी की छठी क्लास की सामाजिक विज्ञान विषय के किताब में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. हड़प्पा सभ्यता अब ‘सिंधु-सरस्वती’ और ‘इंडस-सरस्वती’ सभ्यता के रूप में जाना जाएगा. इस तरह के कुछ और अन्य बदलाव भी किये गए हैं.