रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को प्रोजेक्ट भवन के एनेक्सी भवन में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान राज्य की दो प्रमुख खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने हाल के दिनों में ओलंपिक में भारत का नाम रोशन किया है. इन खिलाड़ियों को भूमि आवंटन के कागजात सौंपे जाएंगे. इनमें झारखंड की बेटी और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे और प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान शामिल हैं.
राज्य सरकार के कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए.
14 अगस्त 2024 को झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने अपनी 74वीं बैठक में निर्णय लिया था कि सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 3750 वर्ग फीट भूमि आवंटित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सलीमा टेटे को प्लॉट संख्या 10 बी और निक्की प्रधान को प्लॉट संख्या 10 ए आवंटित किया जाएगा.
इस अवसर पर दोनों खिलाड़ियों के परिवार और उनके प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा. खेल निदेशालय के अधिकारियों ने इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सिल्वानुस डुंगडुंग, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चार बार की ओलंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी को भी हरमू में भूखंड आवंटित किया था.