भारत और न्यूजीलैंड के बीच 4 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उद्घाटन मुकाबले में ‘डेड बॉल’ के फैसले को लेकर काफी विवाद उत्पन्न हुआ. यह मैच भारत के लिए वर्ल्ड कप में पहला था, जिसमें टीम को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
विवाद की वजह
विवाद का मुख्य कारण न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ. इस ओवर में एमेलिया केर दूसरे रन लेने के प्रयास में ‘रन आउट’ हो गईं. जैसे ही वह पवेलियन की ओर जाने लगीं, भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन उनका यह जश्न जल्द ही थम गया जब अंपायर्स ने रन आउट को अस्वीकार कर दिया. अपायर्स ने गेंद को ‘डेड बॉल’ घोषित करते हुए केर को वापस बुला लिया. उनका तर्क था कि जब गेंद हरमनप्रीत कौर के हाथों में थी, तब उन्होंने ओवर समाप्त होने की घोषणा कर दी थी, जिससे यह रन आउट नहीं हो सकता. इसके चलते कीवी बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़ पाईं. इस फैसले के बाद हरमनप्रीत कौर ने अंपायर्स से इस निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताई और काफी देर तक इस मुद्दे पर चर्चा की.