रांची
झारखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अनुराग गुप्ता राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिए दिन रात मंथन कर रहे है. रांची समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने रांची पुलिस के अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से अपनी कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश दिया और कहा कि यदि उन्होंने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो उन्हें हटाया जाएगा. डीजीपी बनने के बाद यह अनुराग गुप्ता का एसएसपी कार्यालय का पहला दौरा था. बैठक में आईजी, डीआईजी, एसपी, डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मृतक पुलिस दारोगा अनुपम कच्छप के लिए मौन भी रखा गया, और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना भी की गयी.
डीजीपी अनुराग गुप्ता पहले रिम्स पहुंचे, जहां उन्होंने स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की हत्या के मामले में अधिकारियों से जानकारी ली. बता दें कि बीती रात कांके थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, और उनका शव शनिवार सुबह रिंग रोड के किनारे मिला था.