महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, का जर्सी नंबर 7 से गहरा संबंध है. दिसंबर 2023 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने धोनी के योगदान को देखते हुए उनकी जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया, जिससे अब कोई अन्य भारतीय क्रिकेटर इस नंबर को नहीं पहन सकता. धोनी ने अब अपने रांची के हरमू क्षेत्र स्थित घर को भी 7 नंबर दिया है, जिससे यह स्थान उनके प्रशंसकों के लिए एक नया सेल्फी पॉइंट बन गया है. फैंस सुबह से ही धोनी के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
धोनी के घर की दीवारों पर उनके प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट और विकेटकीपिंग की आकृतियाँ लगाई गई हैं. दरअसल, धोनी को यह जमीन 2009 में झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने आवंटित की थी, जिसके बाद उन्होंने रांची में अपना पहला घर बनाया था. हालांकि, फिलहाल वह रांची के सिमलिया स्थित अपने शानदार फार्महाउस में रह रहे हैं.
अब बात करते हैं कि धोनी को जर्सी नंबर 7 से इतना लगाव क्यों है:
- धोनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ था, और जुलाई वर्ष का सातवां महीना होता है.
- भारतीय टीम में जब उन्हें जर्सी नंबर चुनने का अवसर मिला, तो उन्होंने 7 नंबर को चुना.
- उन्होंने अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर और आईपीएल में हमेशा 7 नंबर की जर्सी पहनी.