छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक भयंकर मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ नेशनल पार्क के जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों की उपस्थिति की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया था. इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), और बस्तर फाइटर के जवान शामिल थे. इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है.
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को भी नुकसान हुआ है. अब तक दो जवानों की शहादत की खबर है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जंगल में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है और मुठभेड़ बीच-बीच में हो रही है.
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली जमा हुए हैं. इस जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी की और ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने की ओर बढ़ना शुरू किया, नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवानों ने भी मजबूती से जवाब दिया, और मुठभेड़ लंबी चली.
मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन जारी रहेगा ताकि क्षेत्र को पूरी तरह से नक्सल मुक्त किया जा सके. इस मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान की एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है.