सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब रिपोर्ट के लिये ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसी को देखते हुए अब लेबोरेटरी इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की पूरी तैयारी की जा रही है. इसके अंतर्गत पैथोलॉजी रिपोर्ट को ऐप एवं एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी. साथ ही अस्पताल के वेबसाइट पर भी जाकर रिपोर्ट प्राप्त किया जा सकेगा.
ऑनलाइन भी हो सकेगी रिपोर्ट की जांच
एलआइएमस (LIMS) सुविधा के लागू हो जाने से मरीजों को लैबोरेटरी जाने की परेशानी से निजात मिल जाएगी. मरीजों के रजिस्टर्ड नम्बर पर msg चला जायेगा. जिसे वेओटीपी डालकर बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही रिपोर्ट को डॉक्टरों से ऑनलाइन भी दिखा सकते हैं. अस्पताल प्रबंधन की पूरी कोशिश है कि चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले इसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो जाये जिससे जल्द से जल्द लोग सुविधा का लाभ उठा सकें.