रांची : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की खबर आने के बाद जेएमएम हमलावर हो गया है. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को पीसी कर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न्यायालय ने एक तरह से बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है और यह सर्जिकल स्ट्राइक बीजेपी के असली चेहरे को उजागर करनेवाला है. ईडी-सीबीआई की छापामारी को हथियार बनाकर वित्तमंत्री कारपोरेट घरानों से किस प्रकार पैसे की उगाही करती थीं और ये पैसे बीजेपी के अकाउंट में ट्रांसफर होता था, अब इसकी जांच के बाद केंद्र सरकार की कारस्तानियों का पता चल पाएगा. सुप्रियो ने कहा कि झारखंड में चंद दिनों बाद विधानसभा का चुनाव होना है. झारखंड में प्रधानमंत्री का दोबारा आगमन हो रहा है. एक साथ चार-चार मुख्यमंत्री आ-जा रहे हैं.
‘घुसपैठ-घुसपैठ का राग अलापने से कुछ हासिल नहीं होगा’
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी चुनाव है, लेकिन वहां बीजेपी के इतने नेता नहीं जा रहे हैं. महाराष्ट्र कोई नहीं जा रहा है. यहां आकर पर बीजेपी बस घुसपैठ घुसपैठ का राग अलाप रही है. बीजेपी के लोग यहां पर इतनी घुसपैठ कर रहे हैं कि अब बीजेपी के लोगों को यहां पर रोक लगानी पड़ेगी. जो जनसैलाब जेएमएम के पक्ष में उमड़ा है, इसे देखकर ये लोग डर गए हैं. जेएमएम नेता ने कहा कि झारखंड में बीजेपी के लोग मेनिफेस्टो कई फेज में जारी करेंगे. आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था.