झारखंड की छठी विधानसभा का पहला सत्र 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है और यह सत्र कई मायनों में पहले से अलग नजर आएगा. यह सत्र 12 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें पहले दो दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी करेंगे.
9 और 10 दिसंबर को विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद, 10 दिसंबर को विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. वहीं, 11 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का अभिभाषण होगा, जिसके बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर चालू वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे. सत्र के अंतिम दिन 12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.
पहली बार जीत के आये विधायकों पर होगी सबकी नजर
इस बार विधानसभा में 20 विधायक ऐसे होंगे, जो पहली बार चुने गए हैं. इस सत्र में सदन की कुल संख्या के दो तिहाई सदस्य सत्ता पक्ष से होंगे. साथ ही, विधानसभा में चार प्रमुख दलों का एकल प्रतिनिधित्व रहेगा, जिनमें जदयू, लोजपा (आर), आजसू पार्टी और जेएलकेम के एक-एक विधायक शामिल हैं.
पहले सत्र में विपक्ष का नेतृत्व करने वाला कोई नेता नहीं होगा, क्योंकि भाजपा ने अभी तक अपने विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी अपने विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं कर पाई है, जिससे उनका दल भी बिना किसी नेता के सत्र में भाग लेगा.