झारखंड के पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर किया गया. जानकारी के मुताबिक, उसे रायपुर से रांची ले जाते समय पलामू में एनकाउंटर किया गया है.
अमन साहू को रांची लाने की योजना थी, ताकि उससे एनटीपीसी डीजीएम के हत्या मामले और रांची के बरियातू में कोयला व्यापारी पर हमले के बारे में पूछताछ की जा सके. अमन साहू पिछले तीन महीनों से रायपुर जेल में बंद था. जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के चैनपुर के अंधारी ढोडा इलाके में उसे गोली मारी गई.
अमन साहू के गिरोह के सदस्यों ने चैनपुर और रामगढ़ थाना क्षेत्र के बीच अंधारी ढोढ़ा में पुलिस वाहन पर बम से हमला किया, जिसके कारण पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे के बाद, अमन साहू ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका. घटना की जानकारी मिलते ही पलामू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
अमन साहू के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों के कई थाना क्षेत्रों में कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिनमें पलामू में भी दर्जनों आपराधिक घटनाओं का संबंध है.