दिल्ली/रांची
चाइनीज कंपनी शाओमी की सब ब्रांड रेडमी के तहत तीन नए स्मार्टफोन के बाजार में आने की संभावना है. शाओमी ने Redmi Note 14, Redmi Note 14 pro और Redmi Note plus 5G अपने घरेलू बाजार में उपलब्ध करा दिया है. अगले महीने तक इसके भारत में आने की उम्मीद है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेब पोर्टल पर इसका टीजर जारी किया है. सूत्रों के अनुसार, Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन को हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है. इस फोन को 24090RA29C मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस पर भी देखा गया था. वहीं, Redmi Note 14 Pro को BIS साइट पर 24094RAD4I मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है.पहले ऐसा लग रहा था कि यह स्मार्टफोन केवल ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च किया जाएगा, लेकिन सर्टिफिकेशन साइट पर “आई” अक्षर के संकेत से यह संभावना बढ़ गई है कि इसे भारत में भी उतारा जा सकता है.
इन मॉडलों की सम्भावित विशेषता….
स्टोरेज- इस मॉडल के डिवाइस में 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है.
कैमरा- रेडमी 14 सीरीज में बड़ा सेंट्रली अलाइन्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाया जा सकता है साथ ही सीरीज के प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस भी होगी.
चिपसेट- रिपोर्ट के अनुसार प्रो मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 3 soc होगी साथ ही pro+ वैरियंट में media tek Dimensity 7350 चिपसेट हो सकता है.
बैटरी और चार्ज़िंग- Redmi Note 14 सीरीज के सेट में 5000 mah की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना सामने आई है.
इसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है.
इसके साथ ही ड्यूल सिम, ब्लूटूथ, डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स की खूबी भी इसमें मिलेगी.