झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है, जिसमें कुल 11 विधायकों ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. यह शपथग्रहण समारोह प्रशासनिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, हालांकि मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं किया गया है.
इस विस्तार में विशेष बात यह रही कि 6 नए चेहरे मंत्री बने हैं. इनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से 3, कांग्रेस से 2, और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से 1 विधायक शामिल हैं. यह मंत्रिमंडल विस्तार सरकार की ओर से बदलाव और नई ऊर्जा लाने की कोशिश को दर्शाता है. नए मंत्रियों में शामिल झामुमो से बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, और गोमिया विधायक योगेंद्र महतो हैं. कांग्रेस से मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और छतरपुर विधायक राधा कृष्ण किशोर को पहली बार मंत्री बनाया गया है. वहीं, राजद से गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव भी मंत्री बने हैं.
अब जानते हैं इन नए चेहरों के बारे में:
- शिल्पी नेहा तिर्की (कांग्रेस, मांडर विधायक): शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस के टिकट पर मांडर से चुनाव जीता और मंत्री पद की शपथ ली. यह उनका दूसरा मौका है जब वे विधायक बनी हैं, पहले 2022 के उपचुनाव में जीत हासिल की थी. वे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की बेटी हैं.
- सुदिव्य कुमार सोनू (झामुमो, गिरिडीह विधायक): सुदिव्य कुमार सोनू ने दूसरी बार गिरिडीह से चुनाव जीतने के बाद मंत्री पद की शपथ ली.
- योगेंद्र महतो (झामुमो, गोमिया विधायक): योगेंद्र महतो ने गोमिया से दूसरी बार चुनाव जीता और मंत्री बने हैं.
- संजय प्रसाद यादव (राजद, गोड्डा विधायक): संजय प्रसाद यादव पहले भी गोड्डा से चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन 2019 में हार का सामना करना पड़ा था. 2024 के चुनाव में उन्होंने भारी बहुमत से जीत दर्ज की और मंत्री बने.
- चमरा लिंडा (झामुमो, बिशुनपुर विधायक): चमरा लिंडा ने तीसरी बार बिशुनपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की और पहली बार मंत्री बने.
- राधा कृष्ण किशोर (कांग्रेस, छतरपुर विधायक): राधा कृष्ण किशोर ने छतरपुर से जीत दर्ज की और मंत्री पद की शपथ ली. वे पहले भी कई बार विभिन्न दलों के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला मौका है जब उन्हें मंत्री बनाया गया है.