झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार पुरे रंग में नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पोटका में और बड़कागांव में कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर कड़ा हमला किया. पोटका में झामुमो उम्मीदवार संजीव सरदार के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जितना हमें परेशान करेगी, उतना ही हम झारखंड के अधिकारों की आवाज और मजबूती से उठाएंगे. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों और झारखंड के लोगों के अधिकारों और हक को मारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भूमिज समाज और अन्य समुदायों के साथ धोखा किया है और इसकी कीमत झारखंड की जनता भाजपा से वसूल करेगी.
भा.ज.पा. की नीतियों पर हमला
सीएम सोरेन ने आगे कहा कि भाजपा ने हमेशा आदिवासियों और झारखंडवासियों का अपमान किया है. पोटका में भाजपा ने भूमिज समाज समेत विधानसभा की जनता के साथ धोखा किया है. पोटका और पूरे झारखंड की जनता भाजपा से हर उस अनदेखे और सौतेले व्यवहार का जवाब लेगी, जो उसे लंबे समय से भुगतना पड़ रहा है.
अबुआ सरकार का संकल्प
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अबुआ सरकार मजबूती से बन रही है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भाजपा के शासनकाल में जो नियुक्तियों में अड़चने आई थीं, उन्हें अब दूर कर लिया गया है. गठबंधन सरकार के गठन के बाद अगले दो साल में सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा, और विभागों की मानव संसाधन की मैपिंग भी की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर नए पद भी सृजित किए जाएंगे.
कल्पना सोरेन का बीजेपी पर हमला
वहीं, बड़कागांव में कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा का फर्जी बुलडोजर नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन के विकास की गाड़ी सूबे में दौड़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू का झारखंड के विकास से कोई संबंध नहीं है. दोनों पार्टियों ने विस्थापितों के मुद्दे को नजरअंदाज किया और भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को कम करने की कोशिश की.