रांची में मेगा शटडाउन के कारण 28 और 29 सितंबर को बिजली की समस्या से जूझना होगा. झारखंड ऊर्जा संरक्षण विभाग लिमिटेड के वरीय प्रबंधक राहुल कुमार ने इस सिलसिले में सूचना जारी की है. इसके तहत हटिया ग्रिड में दिन में करीब 4 घण्टे तक मेगाडाउन रहेगा जिसके कारण बिजली की आपूर्ति में कमी होने की संभावना है. इस बीच उपकरणों के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. त्योहार में बिजली की खपत अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ जाती है. उस वक्त बिजली की कोई समस्या नहीं हो इसके कारण झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने ये निर्णय लिया है.
राजधानी के कई इलाकों में होगी समस्या
हरमू, राजभवन, रातू, बेड़ो, तुपुदाना, कांके, पुंदाग, धुर्वा, अरगोड़ा, आरएनडी सेल, झारखंड हाइकोर्ट समेत कई इलाकों में बिजली की समस्या रहेगी. इन इलाकों में दिन के 11:15 से लेकर 3:30 तक बिजली कटी रहेगी.