रांची: रांची से बोकारो जाने वाले रास्ते पर स्थित ओरमांझी और अनगड़ा क्षेत्रों के होटलों में 24 फरवरी को पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. यह छापेमारी रांची और रामगढ़ पुलिस द्वारा मिलकर की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने होटलों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. लगभग सात लीटर बियर और 35 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है. यह छापेमारी गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर की गई थी.
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि रांची शहर से सटे कुल्ही घाटी क्षेत्र में स्थित होटल और ढाबों पर शराब और बियर बेची जा रही है. इसके बाद प्रशासन और उत्पाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. एक होटल से 10 लीटर अवैध महुआ शराब और छह लीटर बियर बरामद की गई. इसके बाद होटल संचालक जीतू महतो पर मामला दर्ज किया गया.
वहीं, दूसरे होटल से 20 लीटर अवैध चुलाई शराब और तीसरे होटल से पांच लीटर शराब जब्त की गई. इस पर दोनों होटल के संचालक गंगाराम महतो और उमेश महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि, रांची शहर से सटे कुल्ही घाटी क्षेत्र में कई होटल और ढाबे हैं, जहां पर अवैध शराब और बियर बेची जाती है. इन जगहों पर शराब पीने वालों का जमावड़ा अक्सर देखा जाता है.