राजधानी में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आये दिन कोई न कोई घटना घटते रहती है. एक बार फिर अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रांची हाइकोर्ट के वकील बबन प्रसाद को अज्ञात लोगों ने गोली मार दिया है जिसमें वे गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.गोली उनके पीठ में लगी हैं. इलाज के लिये उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. घायल वकील रातू रोड के ब्रजपुर के रहने वाले हैं. वारदात के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुटी है.