चीन के वुहान शहर से उत्पन्न हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया था, जिससे कई लोगों की मौत हुई थी. अब, कोरोना वायरस के पांच साल बाद, एक नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (Virus Human metapneumovirus ,HMPV) चीन में तेजी से फैलने की खबरें आ रही हैं. चीन के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है, और सोशल मीडिया पर इस वायरस के बारे में बहुत चर्चा हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ,HMPV वायरस चीन में तेजी से फैल रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अस्पतालों के वीडियो इस स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं. साथ ही, कोविड, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और एचएमपीवी जैसी बीमारियों के बढ़ने की भी खबरें आ रही हैं, जिससे चीन में स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है.
बच्चों और बुजुर्गों में हो रहा ज्यादा असर
एचएमपीवी वायरस विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को प्रभावित करता है. चीन के सरकारी प्रसारक ने बताया कि यह वायरस 14 वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों में देखा गया. यह वायरस respiratory tract के माध्यम से फैलता है, और सीधे संपर्क जैसे हाथ मिलाने या दूषित वस्तुएं छूने से भी फैल सकता है.
‘HMPV को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं’
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के फैलने की खबरों के बीच, भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर स्थिति को स्पष्ट किया है. मंत्रालय ने कहा कि यह वायरस सामान्य खांसी, सर्दी और अन्य श्वसन वायरस की तरह है, और यह कोई नई महामारी नहीं है. मंत्रालय का कहना है कि इस वायरस से डरने या चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.