10 वीं पास आईटीआई (ITI) वालों के लिये रोजगार की नई उम्मीद जगी है. पश्चिम रेलवे ने 5 हजार से भी अधिक पदों के लिये वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू हो गया हैं. 22 अक्टूबर इसकी अंतिम तिथि है.
कई पदों के लिये किया जाएगा चयन
रेलवे अप्रेंटिस के इस वैकेंसी के जरिये कई पदों के लिये चयन किया जाएगा जिनमें मैकेनिक, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई अन्य पद शामिल हैं.
क्या है योग्यता ?
इस वैकेंसी के लिये इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिये. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी रेलवे की आधिकारिक बेवसाइट पर देख सकते हैं.