हजारीबाग- बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का जलसहिया संघ ने आभार व्यक्त किया. जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से आए जलसहिया दीदियों ने विधायक अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास पहुंचकर गुलदस्ता भेंट करके और रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान जल सहियाओ ने विधायक अंबा प्रसाद को फूल माला से लाद दिया. विधायक अंबा प्रसाद ने सभी को मिठाई खिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. विधायक ने कहा कि यह जीत आप लोगों के कठिन परिश्रम की जीत है मैं सिर्फ एक माध्यम थी. उन्होंने कहा कि जल सहिया संघ के और भी अधिकार दिलवाने का काम करूंगी.
जिला अध्यक्ष सपना शर्मा ने बताया कि जल सहिया संघ अपने विभिन्न मांगों को लेकर कई दिन से प्रयासरत थी. विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने में भरपूर सहयोग मिला. कई बार उन्होंने इस मामले को विधानसभा में उठाया मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री तक कई बार बैठके करवाने का कार्य किया. अंततः पिछले कैबिनेट की बैठक में हमारा मानदेय 1000 से बढ़कर 2000 किया गया जिसके लिए हम सभी विधायक अंबा प्रसाद व राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.