भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच, अश्विन का शतक के साथ रिकार्ड बुक मे नाम दर्ज
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश ने भारत को 400 का आंकड़ा पार करने से रोक लिया है. भारत की पहली पारी 376 रनों पर सिमट गई है. भारत ने पहले दिन में बड़ी मुश्किल से 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए थे. एक समय लग रहा था कि भारत 200 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगा, लेकिन अश्विन और जडेजा की बदौलत भारत सम्मानजनक स्कोर प्राप्त करने में सफल रहा. रविन्द्र जडेजा जहाँ शतक बनाने से चूक गए वहीं अश्विन ने 113 रन की बेहतरीन पारी खेल लोगों का दिल जीत लिया.
रविचंद्रन अश्विन ने जड़ा शतक, बनाये कई रिकॉर्ड
भारत-बांग्लादेश में पारी खेलने के साथ ही अश्विन ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपना शतक लगाने के साथ ही दुनिया के 8 वें नम्बर पर शतक लगाने वाले की बराबरी कर ली है. इसके पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर वेटोरी के नाम दर्ज था. इसके साथ ही दुनिया के वे पहले ऐसे ऑलराउंडर बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट मैच में 6 शतक और 500 से अधिक विकेट है.