दिल्ली/रांची
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे जिनमें पहला मैच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम हमेशा पड़ी है भारी
टेस्ट क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के रिकॉर्ड की बात की जाय तो अभी तक बांग्लादेश ने एक भी मैच में भारत को नहीं हराया है. दोनों देशों के बीच अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से 11 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है वहीं दो मैच ड्रॉ हुए हैं. बांग्लादेश को अपनी पहली जीत का इंतजार है इसलिये पूरी उम्मीद के साथ टीम मैदान में उतरेंगी.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से भी यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में दोनों ही टीम सीरीज को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगी.