झारखंड में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अंतर्गत 444 अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा. सीएम ने अधिकारियों को दी बधाई. हेमंत सोरेन ने हर्ष का इजहार करते हुए सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज तकनीक का युग आ गया है. हर किसी को तकनीकी जानकारी होनी जरूरी है ताकि आप अपने जीवन को सही दिशा दे सकें. सफल भविष्य के निर्माण में तकनीक का बहुत महत्व है.
सरकार की तरफ से भी युवाओं के लिये यथासंभव प्रयास किये गए हैं.बड़ी कंपनियों में मिलेंगे रोजगार के अवसर
उन्होंने ये भी कहा कि पॉलिटेक्निक केंद्र में खुद को तराशकर कैरियर के लिये नई जगह बनाई है. इसका फायदा आगे चलकर मिलेगा. इसके बाद बड़े पैमाने पर पॉलिटेक्निक के क्षेत्र में जाने का अवसर मिलेगा जहां प्रतिभा को और भी निखरने का मौका मिलेगा. वहीं टाटा, जिंदल, मेकॉन, सीसीएल जैसी कंपनियों में भी रोजगार के विकल्प मिलेंगे.
चुनौतियों का किया सामना
हेमंत सोरेन ने सरकार के द्वारा किये गए काम और उसमें आने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद कोरोना जैसी आपदा के भी सामना करना पड़ा. कई सारी चुनौतियों का सामना करने के बाद भी जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से अलग-अलग विभागों के नियुक्ति पत्र या एग्जाम लेने की प्रक्रिया से सम्बंधित सभी कार्य तेजी से किये गए. जनता के समर्थन के कारण ही सभी कार्य सम्भव हो पाए.