दिसंबर महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नवाजा गया है. बुमराह ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 विकेट अपने नाम किए. मेलबर्न और ब्रिस्बेन में उन्होंने कुल 18 विकेट लिए, जबकि एडिलेड में उन्हें चार विकेट मिले. उनके इस असाधारण प्रदर्शन के कारण वह टेस्ट क्रिकेट की रेटिंग्स में शीर्ष स्थान पर पहुंचे.
बुमराह के साथ इस पुरस्कार के लिए साउथ अफ्रीका के डैन पैटरसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी नामांकित थे. पैटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए, जबकि कमिंस ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 17 विकेट हासिल किए.
महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को दिसंबर के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिला. सदरलैंड ने पांच वनडे मैचों में 269 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए. उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 122 रन की शतकीय पारी खेली और साथ ही छह विकेट भी हासिल किए. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में उन्होंने 147 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए, जिससे वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं.