रांची
झारखंड सरकार के द्वारा महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को नगद राशि प्रदान की जाएगी ताकि महिलाएं अपने स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जरूरत को पूरा कर पाएं. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए प्रत्येक महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे.
क्या है मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना ?
दरअसल प्रदेश सरकार 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं को मईयां सम्मान योजना का लाभ देने वाली है. इस योजना में उन सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को लाभ मिलेगा जिन्हें सरकार के किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. इस कार्य के लिए सभी प्रखंडों में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को फार्म वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई है.
जानिए कैसे करें योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के द्वारा लगाए गए कैंप में शामिल होकर आवेदन किया जा सकता है. प्रज्ञा केंद्र में भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया जा सकता है. इसके लिए 3 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक सभी पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर कैंप लगाया जाएगा और इस कैंप में जाकर महिलाएं आवेदन कर इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकती हैं.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते वक्त महिलाओं को निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
आधार कार्ड
राशनकार्ड
बैंक पासबुक
वोटर कार्ड की फोटोकॉपी
पासपोर्ट साइज की दो फोटो
बता दे कि इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रत्येक महीने झारखंड सरकार की ओर से 1000 रुपए दिए जाएंगे.