चुनाव का साल है, ऐसे में यात्राओं का दौर भी झारखंड की सियासत में देखने को मिल राह है. राज्य में सत्ता के परिवर्तन की आस लिए बीजेपी ने सूबे में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है. तो जेएमएम ने भी बीजेपी को उसी के अंदाज में जवाब देने का मन बना लिया है. जेएमएम मंईयां सम्मान यात्रा निकाल रहा है
इस यात्रा के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
कल्पना सोरेन करेंगी नेतृत्व
इस यात्रा का शुभारंभ गढ़वा जिले के वंशीधर नगर से किया जाएगा. पूरे राज्य में 25 हजार आम सभाएं , 7500 सभाएं और 1500 जगहों पर स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण में विधायक कल्पना सोरेन और मंत्री बेबी देवी यात्रा का नेतृत्व करेंगी. पलामू प्रमंडल के गढ़वा, मेदिनीनगर और लातेहार में कार्यक्रम किये जायेंगे. जिसमें स्थानीय मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.
81 विधानसभा तक पहुंचेगी यात्रा
ये यात्रा 81 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी जिसमें हजारों महिलाओं के शामिल होने की संभावना है.इसके अलावा प्रदेश महिला कांग्रेस एवं अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं हिस्सा लेंगी. विधानसभा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी और उनकी भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी.
क्या है मंईयां सम्मान यात्रा ?
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त बनाने के लिये इस योजना को लाया गया है. इस योजना के तहत महिलाओं और बुजुर्गों को आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है. इसे महिला कल्याणकारी योजना माना जा रहा है. जिसमें साल में करीब 60 हजार रुपये महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे. इसमें 18 साल की महिलाओं को भी शामिल किया गया है.