रांची- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के नामकुम में स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं के बैंक खातों में कुल 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, वह निभाया. उनका उद्देश्य झारखंड की अर्थव्यवस्था को महिलाओं के माध्यम से सशक्त बनाना है. राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को प्रभावी रूप से लागू किया है, और अब इस योजना की सराहना पूरे देश में हो रही है. यह योजना महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद करेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगी.
महिलाओं को पैसे का महत्व बेहतर समझता कोई नहीं – हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाएं परिवार की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ कई अन्य काम भी करती हैं, ऐसे में पैसे का महत्व उन्हें सबसे अच्छे से समझ में आता है. यही कारण है कि राज्य सरकार ने घर-परिवार चलाने वाली महिलाओं को राज्य की प्रगति का जिम्मा सौंपने का निर्णय लिया है. उनका मानना है कि महिलाओं के जरिए ही राज्य की अर्थव्यवस्था को गति दी जा सकती है, क्योंकि राज्य को विकसित बनाने में आधी आबादी की अहम भूमिका होगी.
आशीर्वाद और सम्मान के लिए मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आशीर्वाद और सम्मान उन्हें जनता से मिला है, उससे उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है. राज्य सरकार महिलाओं के सम्मान, स्वाभिमान और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से महिलाएं न केवल अपनी जरूरतें पूरी कर सकेंगी, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और अपने परिवार की आमदनी को बढ़ाने के लिए भी यह योजना सहायक सिद्ध होगी.
समारोह में उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद जोबा मांझी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी महिलाएं शामिल थीं.