इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू हुई थी, और पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तय की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 2 फरवरी 2025 कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का फायदा उठाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई करें.
शैक्षिक योग्यता:
- 12वीं कक्षा में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार.
- या फिर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, आईटी जैसे क्षेत्रों में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (50% अंकों के साथ) धारक.
- या, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित के साथ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों.
स्वास्थ्य एवं शारीरिक योग्यता:
- उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए.
- उत्तराखंड राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए 147 सेमी और लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के लिए 150 सेमी न्यूनतम ऊंचाई निर्धारित की गई है.
आयु सीमा:
- उम्मीदवारों की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए.
- आयु में छूट इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के अनुसार दी जाएगी.
आवेदन शुल्क:
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 550 रुपये
- एससी/एसटी/पीएच: 100 रुपये
वेतन (Salary Structure):
- पहले वर्ष: ₹30,000
- दूसरे वर्ष: ₹33,000
- तीसरे वर्ष: ₹36,500
- चौथे वर्ष: ₹40,000
आवेदन प्रक्रिया:
- आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
- “न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य प्रमाणपत्र अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को एक बार चेक करके सबमिट करें.
- सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.