लातेहार : पुलिस ने जेजेएमपी (JJMP) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में फेंकू भुइंया, जो सब जोनल कमांडर है, और खुर्शीद अंसारी शामिल हैं, जो पोचरा, लातेहार के निवासी हैं. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है और अतिरिक्त जानकारी जुटाने में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, ये उग्रवादी लातेहार थाना क्षेत्र के सलैया और नारायणपुर के बीच स्थित पहाड़ी की तलहटी के जंगली इलाके में हथियार के साथ देखे गए थे, और संभवतः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस सूचना के आधार पर एसपी ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक AK-47 राइफल, छह जिंदा गोलियां और कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं. फेंकू भुइंया पर रांची, चतरा, लातेहार और हजारीबाग में कुल छह मामले दर्ज हैं.