मेडिकल के स्टूडेंट अब पढ़ाई के साथ-साथ लोगों तक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखेंगे. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने ये फैसला लिया है कि अब मेडिकल के छात्रों को फर्स्ट ईयर से ही एक परिवार को गोद लेना होगा. उस परिवार के समुचित स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उस student पर होगी.
Students करेंगे जागरूक भी
एनएमसी ने सभी एमबीबीएस स्टूडेंट के लिये इस प्रोग्राम को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं. इसके पहले एक सर्वे किया गया था जिसमें ये पाया गया कि बहुत सारे लोगों को खासकर ग्रामीण इलाकों में बीपी, शुगर, एनीमिया जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी का अभाव था. स्टूडेंट अब पढ़ाई के साथ-साथ लोगों को इन सबकी जानकारी देंगे. वे फर्स्ट ईयर से ही कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य जांच करेंगे. इससे जहां अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकेगा वहीं स्टूडेंट भी बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई को समझ सकेंगे.