बुखार, दर्द, गैस जैसी समस्या होने पर हम अक्सर खुद से ही दवा खा लेते हैं. डॉक्टर की बिना सलाह से दवा खाना अब खतरे से खाली नहीं. हमारी सेहत पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है. केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organization) ने कई दवाईयों का क़्वालिटी टेस्ट किया जिसमें कुछ दवाएं फेल हो गयी.
करीब 53 दवाइयां हैं लिस्ट में शामिल
सीडीएसडीओ ने ऐसी दवाईयों की लिस्ट तैयारी की है जो गुणवत्ता टेस्ट फेल किया है. ‘ड्रग अलर्ट लिस्ट’ नाम की फेहरिस्त में पैरासिटामोल, दर्द निवारक डिक्लोफेनेक, सांस की बीमारी की दवा एम्ब्रॉकसोल, एंटीबियोटिक, एंटी फंगल फ्लूकोनाजोल समेत शुगर, बीपी, विटामिन, कैल्शियम, हेयर ट्रीटमेंट, स्किन केयर, लिवर और एन्टीअलर्जिक दवाएं भी शामिल है.