झारखंड के नए चीफ जस्टिस के रूप में एमएस रामचंद्र ने शपथ ले ली है. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जल्दी ही वे हाइकोर्ट का कार्यभार संभालेंगे. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता , स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
एमएस रामचंद्र का हिमाचल कोर्ट से हुआ तबादला
एमएस रामचन्द्र इसके पूर्व हिमाचल कोर्ट के चीफ जस्टिस थे. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उन्हें झारखंड हाइकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की थी. स्वर्ण पदक से सम्मानित एमएस रामचंद्र ने अब तक आंध्रप्रदेश, तेलंगाना हाइकोर्ट के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी अपनी सेवाएं दी है. एमएस रामचंद्र का खानदान वकालत से सम्बंध रखता है. इनके पिता जस्टिस एम जगन्नाथ राव भारत सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भारत के विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष थे. वहीं उनके दादाजी भी आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे.