विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर जोर शोर से तैयारियां चल रही है वहीं सभी पार्टियों में भी उथल-पुथल मची हुई है. पार्टियां बदलने का सिलसिला भी जारी है. इस क्रम में हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह के एनसीपी छोड़ बीजेपी में शामिल होने की खबर आ रही है. वे मधु कोड़ा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि 3 अक्टूबर को वे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने जताई सहमति
कमलेश सिंह के इस फैसले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा के साथ-साथ अन्य कई बड़े नेताओं ने भी मुहर लगा दी है. उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत स्थिति में नजर आएगी. राजनीति में पार्टी बदल लेना कोई नई बात नहीं मानी जाती है. बीजेपी में शामिल होने वाले वे कोई पहले व्यक्ति नहीं हैं. इससे पहले भी कई नेता जैसे पूर्व सीएम चम्पई सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम और अमित यादव ने भी बीजेपी जॉइन कर लिया था.