रांची में अब इमरजेंसी कॉल बॉक्स के माध्यम से नागरिकों को तुरंत सहायता मिल सकेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने इस नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत शहर के 50 प्रमुख चौक-चौराहों पर पीले रंग के कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. यह कॉल बॉक्स किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित मदद के लिए उपलब्ध होंगे.
कैसे काम करेगा?
इस इमरजेंसी कॉल बॉक्स में एक लाल बटन होता है, जिसे दबाने पर कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क हो जाता है. इसके बाद संबंधित एजेंसी जैसे पुलिस, एंबुलेंस, या फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी जाती है और आवश्यकता अनुसार सहायता भेजी जाती है.
किस तरह की समस्याओं में होगा उपयोग?
यह सुविधा सड़क दुर्घटनाओं, छेड़खानी, चोरी, गोलीबारी, झगड़े, आग लगने या बिजली के खंभे गिरने जैसी आपात स्थितियों में सहायक साबित होगी. दिलचस्प बात यह है कि इस सुविधा का उपयोग सिर्फ पीड़ित व्यक्ति ही नहीं, बल्कि कोई भी गवाह भी कर सकता है, जिससे समय रहते मदद पहुंचाई जा सके.
रांची के किन इलाकों में लगाए गए हैं कॉल बॉक्स?
फिलहाल, कांके रिंग रोड, बिरसा चौक, मेकन चौक सहित कई प्रमुख स्थानों पर इन इमरजेंसी कॉल बॉक्स की स्थापना की गई है. आने वाले समय में शहर के अन्य व्यस्त इलाकों में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी. यह पहल खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. इस कदम से रांची को स्मार्ट और सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.