24 फरवरी 2025 को झारखंड एनएसयूआई NSUI ने रांची विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका. प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने बताया कि 10वीं के पेपर लीक मामले में भाजपा नेता प्रकाश साव के बेटे, स्कूल संचालक प्रिंस उर्फ प्रशांत साव का नाम सामने आया है. उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है, और इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. उरांव ने कहा कि पेपर लीक में जिन-जिन लोगों का हाथ है, उनकी जांच की जाएगी और सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी और वे सलाखों के पीछे जाएंगे. उरांव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पेपर लीक गिरोह भाजपा के संरक्षण में पनपा है.
प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि भाजपा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद बौखलाहट में है. उन्होंने भाजपा को छात्र विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि झारखंड के बच्चों का भविष्य बने. उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी पार्टी आजसू छात्रों के भविष्य को अंधकार की ओर धकेलने में लगे हुए हैं. हालांकि, उन्होंने राज्य सरकार के फैसले की सराहना की, जिसने 10वीं की हिंदी और विज्ञान की परीक्षा को रद्द कर भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया. अमन अहमद ने भाजपा और आजसू को कोचिंग माफिया का संरक्षक बताते हुए आरोप लगाया कि ये दोनों पार्टी बच्चों को सरकार के खिलाफ दिग्भ्रमित कर रही हैं.
प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव, उपाध्यक्ष अमन अहमद, महासचिव अभिजीत प्रताप सिंह, रोहित पांडे, सैफ अहमद, प्रदेश सचिव पवन कुमार, हुसैन अंसारी, शम्मी हैदर, आर्यन कुमार, मोनू सिंह, राजा कुमार, एमडी कैफ अली, लाल भाई, दानिश अशरफी, महताब आलम, आफताब आलम, राहुल कुमार सहित कई छात्र नेता उपस्थित थे.