पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रविवार को झारखंड के चक्रधरपुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. यादव ने दावा किया कि उनके पास केंद्र सरकार से कहीं अधिक पैसे हैं और उन्होंने 9 हजार बीघा ज़मीन गरीबों के बीच बांट दी है.इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब प्रधानमंत्री के निजी सहायक (PA) को दवाइयाँ नहीं मिल रही थीं, तब उन्होंने मदद करते हुए दवाइयाँ पहुंचाई. पप्पू यादव इस समय ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में झारखंड में चुनावी रैलियाँ कर रहे हैं.
“कोरोना में हर गरीब को 2-2 हजार रुपये दिए” – पप्पू यादव
अपने भाषण में पप्पू यादव ने कहा कि वह पूरे देश का इलाज अकेले कर सकते हैं. उन्होंने कोरोना काल में गरीबों को घर-घर जाकर पैसे वितरित करने का दावा करते हुए कहा, “मैं पूरे देश का इलाज अकेले कर सकता हूं. क्या मोदी की औकात है ये सब करने की? पूरे कोरोना काल में मैंने हर गरीब के घर-घर जाकर पैसे दिए.” पप्पू यादव ने यह भी कहा, “मैंने कोरोना के दौरान देशभर के गरीबों को दो-दो हजार रुपये दिए. क्या कोई और ऐसा कर सकता है?”
हिमंत बिस्वा सरमा पर भी हमला
पप्पू यादव ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “शारदा चिटफंड घोटाले में हिमंत बिस्वा सरमा का नाम आया था और इसके बाद सीबीआई ने उनके यहाँ छापेमारी भी की थी. 2014 में चार घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी. अब सरमा किस पार्टी में हैं?”
पप्पू यादव ने अपनी रैली के दौरान न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि अन्य नेताओं के खिलाफ भी हमला बोला. आपको बताएं कि झारखंड में विधानसभा के चुनाव चल रहे है , इस चुनाव में पप्पू यादव इंडिया फोल्डर के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहें है.