रांची : झारखंड को मोदी की तरफ से सौगात मिलने वाली है. झारखंड के विकास के लिये करीब 83 हजार 300 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है. इसके अंतर्गत कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. इसके बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना जारी की गई थी. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को पीएम झारखंड के दौरे पर रहेंगे. इस क्रम में वे तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिसमें विनोबा भावे विश्वविद्यालय, मटवारी का गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम है. इस दौरान जहां वे 83,000 करोड़ के परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे वहीं ‘परिवर्तन महासभा’ का भी समापन करेंगे. इसके साथ ही वे आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे.