रांची
राजधानी रांची में हुए अधिवक्ता गोपाल कृष्ण हत्याकांड का खुलासा करने का पुलिस पर जबरदस्त दबाव है. एकक तरफ जहा तमाम अधिवक्ता आक्रोशित है वही पुलिस मुख्यालय भी इस मामले पर नजर रख रही है. इस बीच रांची पुलिस और अपराधियों के बीच रांची के अनगड़ा में देर रात मुठभेड़ हुई. छापेमारी दल को देख अपराधियों ने पुलिस पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें कई पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गये. अचानक हुई फारिंग से पुलिस हड़बड़ा गयी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की.
जानिए मुठभेड़ की कहानी
दरअसल शनिवार की देर रात पुलिस को यह सूचना मिली कि अधिवक्ता के हत्या में शामिल एक अपराधी रोशन कुमार अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर में छुपा हुआ है. जानकारी के अनुसार कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों की तलाश करते करते अनगड़ा पहुंची.
जिसके बाद सूचना के आधार पर अनगड़ा थाना क्षेत्र के बागान टोली के एक घर को पुलिस ने घेर लिया. इस दौरान पुलिस की टीम ने अपराधी को सरेंडर करने के लिए दवाब बनाना शुरु किया. जिसके बाद अपराधियों ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी.
अपराधी के फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. पुलिस की तरफ से भी कई राउंड फायर किया गया. जिसमें पुलिस की गोली से अपराधी रोशन घायल हो गया. जिसको गिरफ्तार कर लिया गया हैं, उसके टांग में गोली लगी हैं. फिलहाल घायल रोशन का इलाज पुलिस कस्टडी की देखरेख में सराकरी अस्पताल किया जा रहा हैं. वहीं, मुठभेड़ के दौरान मौजूद अन्य अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहें.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला मधुकम में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण उर्फ गोपी बाबू हत्याकांड से जुड़ा हैं. अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की शुक्रवार की सुबह चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. दिवंगत अधिवक्ता गोपी कृष्ण की पत्नी अनिमा देवी के बयान पर सुखदेव नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं. दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि पति गोपाल कृष्ण जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी के लिए शुक्रवार को दिन में महुआ टोली में जेरॉक्स की दुकान पर गये हुये थे. जिसके बाद परिचितों से सूचना मिली कि अपराधियों ने उनके पति को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया हैं. जिसके बाद अधिवक्ता को रिम्स में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।