विधायक सरयू राय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ आक्रमक नजर आये. उन्होंने मंगलवार को रांची स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक एफआईआर को मंत्री गुप्ता फर्जी बता रहे हैं. रांची के पुलिस अधीक्षक (नगर) ने इस मामले की जांच शुरू करने की बात कही है ताकि इसकी सत्यता का पता लगाया जा सके. दूसरी ओर, बन्ना गुप्ता के एक सहयोगी ने जमशेदपुर में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन लोगों की जांच शुरू कर दी है, जिन पर कदमा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. राय का आरोप है कि गुप्ता उन्हें भी इस मामले में फंसाना चाह रहे हैं और उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की है.
अप्रैल 2023 में वायरल हुआ था अश्लील वीडियो
राय ने यह भी कहा कि अप्रैल 2023 में एक महिला के साथ बन्ना गुप्ता का अश्लील बातचीत का वीडियो जारी हुआ था, जिसके बाद उन्होंने खुद एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है. राय ने कहा कि गुप्ता खुद को बैकवर्ड बताकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं.
सम्बंधित ख़बर यहां पढ़ें
मंत्री बन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की नकली एफआईआर वायरल