बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर राजनीतिक पोस्टर वार शुरू हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्टून वाले पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ये पोस्टर बुधवार रात पटना की सड़कों पर लगाए गए, खासकर आयकर गोलंबर जैसे प्रमुख स्थानों पर.
इन पोस्टरों में तेजस्वी यादव को “फेलस्वी यादव” के नाम से संबोधित किया गया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इन पोस्टरों को किस पार्टी या नेता ने लगवाया है. लेकिन यह निश्चित है कि पटना समेत राज्य की राजनीति में फिर से हलचल और सियासी वार-पलटवार देखने को मिलेगा.
क्या है पोस्टर में ?
पटना में तेजस्वी यादव के खिलाफ इनकम टैक्स चौराहे पर दो अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं. एक पोस्टर में तेजस्वी के हाथ में टोंटी दिखाई गई है, जिसमें लिखा है, “टोंटी चोर… फेलस्वी यादव.” वहीं, दूसरे पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर के साथ “चारा चोर” लिखा गया है. इन पोस्टरों का डिजाइन आरजेडी के हरे रंग की थीम पर आधारित है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इन्हें किसने लगाया है. किसी संस्था, पार्टी या नेता का नाम भी पोस्टर पर नहीं है.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली नहीं किया था, जिसके बाद भवन निर्माण विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा. नोटिस मिलने के बाद, तेजस्वी ने हाल ही में बंगला खाली किया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उनका सामान हटते ही बंगले से सरकारी सामान गायब हो गया है.