रांची: जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर की सूचना पर रांची के रिनपास स्थित कैदी वार्ड में प्रशासन और पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान कुख्यात अपराधी प्रकाश मिश्रा के वार्ड से मोबाइल फोन, चार्जर, शराब और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए.
छापेमारी रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर की गई. निरीक्षण में दो स्मार्टफोन, चार्जर, कैंची, शराब की बोतल, फोन बुक और आधार से संबंधित दस्तावेज मिले. डीसी ने कहा कि सभी सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
प्रकाश मिश्रा पर टेल्को और बिरसानगर थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज है. उसपर व्यापारियों से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी हैं. प्रकाश मानसिक बीमारी का बहाना बना कर अपना इलाज रिनपास में करवा रहा था.