झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी लातेहार में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी. यह हादसा तब हुआ जब वे अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान से लौट रही थीं इसी दौरान उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में महुआ माजी, उनके बेटे सोमबीत माजी, बहू कृति श्रीवास्तव माजी और ड्राइवर भूपेंद्र बासकी घायल हो गए.
हादसा लातेहार जिले के होटवाग स्थित एनएच-75 पर खुशबू ढाबा के पास हुआ. दुर्घटना के कारण कार चालक सोमबीत माजी ने बताया कि उन्हें नींद का झोंका आया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में महुआ माजी को गंभीर चोटें आईं, खासकर उनके बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर हो गया. अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
सभी घायलों को तुरंत लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर सुनील कुमार भगत ने उनका प्राथमिक इलाज किया. महुआ माजी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेज दिया गया. राज्यसभा सांसद महुआ माजी का हाल जाने रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी अस्पताल पहुंचे.
सोंबीत माजी ने बताया कि वे महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे, और हादसा उसी दौरान हुआ जब कार ट्रक से टकरा गई.