रामगढ़ के गोला क्षेत्र स्थित मठवाटांड दामोदर रेस्टोरेंट के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में कई मासूम बच्चों की जान चली गई. घटना उस वक्त घटी जब एक आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो पर पलट गया. इस हादसे में तीन छोटे बच्चों और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ये बच्चे रोज की तरह स्कूल जाने के लिए ऑटो में सवार थे, लेकिन अचानक यह भयानक दुर्घटना हो गई. इस हादसे में 5 से 6 साल के तीन बच्चों की जान चली गई, जबकि कई अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
हादसे का कारण: गोला थाना क्षेत्र के तिरला चौक के पास यह हादसा तब हुआ जब ऑटो चालक बिना सतर्कता के हाईवे को पार कर रहा था. वहीं, ट्रक चालक ने पूरी कोशिश की कि वह ऑटो से टकराए नहीं, लेकिन ऑटो अचानक सड़क के बीच आ गया. इसी दौरान ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ड्राइवर और चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान: हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान इस प्रकार की गई:
- अनमोल कुमार (पिता: कारण महतो, उम्र: 5 साल, कक्षा-1, पतरातू, रामगढ़)
- आशीष कुमार (पिता: नेमधारी महतो, उम्र: 6 साल, कक्षा-1, पतरातू, रामगढ़)
- नीरू कुमारी (पिता: मितन नायक, उम्र: 6 साल, सरलाखुर्द, गोला, रामगढ़)
ऑटो चालक सरफराज अंसारी (उम्र 24, संग्रामपुर गांव, गोला, रामगढ़) भी इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में शामिल हैं.