झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो नकली नोटों को बाजार में फैलाने का काम कर रहे थे. इन आरोपियों के पास से कुल 4 लाख 99 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं, साथ ही 500 रुपये के दो असली नोट, एक बाइक और 6 मोबाइल भी जब्त किए गए है.
रांची के डीआईजी और एसएसपी, चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कुलदीप स्कूल के पास कुछ लोग नकली नोटों के कारोबार में लगे हैं. इस सूचना के आधार पर एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप तीन आरोपी – साहिल कुमार उर्फ करण, मोहम्मद साबिर उर्फ राजा और अब्बू हुजैफा उर्फ अफरीदी उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि रांची में नकली नोटों का कारोबार दिल्ली के एक संगठित गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा था. गिरोह के सदस्य नकली नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट रखते थे, जबकि बीच में सारी नोटें नकली होती थी. इस तरीके से उन्हें खपाने के लिए गिरोह के सदस्य असली नोट के बदले में तीन नकली नोट देते थे, जिससे लोग धोखे में आ जाते थे.
एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि इनमें से एक आरोपी, मोहम्मद समीर उर्फ राजा का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है. ये आरोपी पिछले एक साल से नकली नोटों के जरिए धोखाधड़ी कर रहे थे. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है, खासकर दिल्ली कनेक्शन की जांच जारी है.