रांची को मिलेगी जाम से मुक्ति, फ्लाईओवर निर्माण कार्य हुआ लगभग पूरा
राजधानी में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जल्दी आवागमन शुरू कराने को लेकर नगर एवं विकास विभाग के सचिव सुनील कुमार ने जरूरी निर्देश दे दिए हैं. यह फ्लाईओवर योगदान मठ बहु बाजार से शांतिनगर, खादगढ़ा, कोकर के एरिया तक बन रहा है.
30 सितंबर से होगा आवागमन शुरू
जाम किसी भी शहर की आम समस्या बन गई है. रांची में बन रहे फ्लाईओवर से जल्दी ही आवागमन शुरू हो जाएगा. जिससे जाम लगने से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी. फ्लाईओवर के सभी 486 प्रीकास्ट चढ़ा दिए गए हैं. सेगमेंटल बॉक्स को भी बिटुमिन स्तर पर लगाया जा चुका है. वहीं रोशनी के लिये 125 बिजली के खंभे भी लगाए जा रहे हैं.