न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन, सरफराज खान ने मात्र 42 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. यह उनका करियर का चौथा टेस्ट मैच था, और इस उपलब्धि के साथ उन्होंने चार टेस्ट मैचों में चार अर्धशतक बना लिए हैं. अपनी पारी में सरफराज ने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आने के साथ ही उन्होंने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया.
सरफराज खान ने विराट कोहली के साथ मिलकर 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. अर्धशतक पूरा करने के बाद भी उन्होंने अपने आक्रमक खेल को जारी रखा और विकेट को सुरक्षित रखते हुए तेजी से रन बनाए.
पहली पारी में सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जब भारतीय टीम केवल 46 रनों पर सिमट गई. इस पारी में सिर्फ ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ही दहाई के आंकड़े को पार कर सके.
जब न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी की, तो पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो गई, जिससे मेहमान टीम ने रचिन रविंद्र की शतकीय पारी के साथ 402 रन बनाकर 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. अब, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जवाब देने की कोशिश की है.