झारखंड में फ़िलहाल सियासत खामोश है, हर ओर दुर्गा पूजा की धूम है, माता दुर्गा के जयकारे गूंज रहे हैं, और राजनीतिक दल भी इस अवसर का आनंद ले रहे हैं. लेकिन पूजा के समाप्त होते ही झारखंड की राजनीति में बड़ा तूफान आने की संभावना है. यह तूफान सीट शेयरिंग के मुद्दे पर उठेगा, जिसके लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच चर्चा चल रही है. अब दिल्ली दरबार में हाजिरी का वक़्त आने वाला हैं. इस बीच जो ख़बरें आ रही है, उसके अनुसार, भाजपा विजयादशमी के बाद 35 विधानसभा सीटों की पहली सूची जारी कर सकती है. एनडीए में शामिल घटक दलों में आजसू को 9 सीटें, जदयू को 2 सीटें और लोजपा (रामविलास) को 1 सीट मिलने की उम्मीद है.
आजसू, जदयू और लोजपा की संभावित सीटें
आजसू के लिए संभावित सीटें :
– सिल्ली
– गोमिया
– रामगढ़
– टुंडी
– मांडू
– लोहरदगा
– जुगसलाई
– ईचागढ़
– पाकुड़
जदयू को जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ सीट मिल सकती हैं. वहीं, लोजपा (रामविलास) को एक सीट देने पर चर्चा जारी है. हालाँकि वो सीट कौन सी होगी इसपर मंथन जारी है.
आदिवासी सीटों पर विशेष ध्यान
इसके अलावा, झारखंड की सभी 28 आदिवासी बहुल सीटों पर एनडीए का आदिवासी उम्मीदवार उतारने की योजना है, ताकि आदिवासी वोटों को अपने पक्ष में लाया जा सके. पार्टी का लक्ष्य इन सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करना है.